Sridevi's Last Dance on Chittiyaan Kalaiyaan with Anil Kapoor | वनइंडिया हिंदी

2018-02-27 1

Sridevi and Anil Kapoor danced to Chittiyan Kalaiyaan at Mohit Marwah's wedding in Dubai last week. Among many beautiful memories to cherish and pictures of the actress from Dubai, this video is also going to be remembered by her fans for a long time to come.


श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. लेकिन वहां से उनके निधन की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया. . श्रीदेवी और अनिल कपूर का शादी में डांस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये दोनों चिटिया कलाइया वे गाने पर थिरकते दिख रहे हैं. इस वीडियो में श्रीदेवी और उनके देवर अनिल कपूर शादी को काफी इंज्वाय करते दिख रहे हैं.